पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ केस किया दर्ज
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में जमीनी विवाद के चलते 8 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी दिसबंर 2024 में फसल को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज हो चुका है। घटना नारनौंद उपमंडल के गांव बास बादशाहपुर की है।

बास थाना पुलिस ने 9 अप्रैल को शिकायत मिलने के बाद जांच की। मामला सही पाए जाने पर गुरदीप, राजेश और अन्य 15 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(4), 329(3), 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रमिला ने सुरक्षा की मांग के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मारपीट कर पति की तोड़ चुके टांग

पुलिस को दी शिकायत में प्रमिला ने बताया कि 2 अगस्त 2024 को उसके पति रामभज के साथ मारपीट कर टांग तोड़ दी थी, जिसकी वजह से उसके पति आज भी बेड पर हैं। मेरे जेठ कृष्ण का 2014 में देहांत हो चुका है। करीब 25 साल से जेठ कृष्ण से अलग रहते आए हैं और उस समय हमारी जमीन व पैसों का बटवारा भी हो चुका था। हमारी जमीन के किले नम्बर, खाता नम्बर व खेवट नम्बर भी अलग-अलग हो चुके है।

रंजिश रखे हुए जेठ का लड़का गब्बू

मेरे जेठ का लड़का गुरदीप उर्फ गब्बू उनसे रंजिश रखे हुए है। बीते साल 2 अगस्त शाम करीब साढ़े 6 बजे मेरे पति रामभज पर खेत में पानी लगाते समय गब्बू ने हमला कर दिया था। उसके बाद से उसके पति बेड पर ही हैं वह चल भी नहीं पा रहे हैं। आरोपी अपने साथियों सहित पहले भी फसल बर्बाद करने की कोशिश कर चुका है लेकिन अबकी बार खेवट नंबर 380/385 की करीब पौने 8 एकड़ जमीन में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद कर दी गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा का नजदीकी होगा नेता प्रतिपक्ष