• हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेट में किया 10 रुपये का इजाफा, किसानों ने किया स्वागत

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल, 26 जनवरी- हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने के रेट में 10 रुपये का इजाफा करते हुए 372 रुपये कर दिया है। इसके बाद से करनाल चीनी मिल में किसान गन्ना लेकर पहुंच रहे हैं और चीनी मिल में पिराई का कार्य शुरू हो गया है। किसानों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया है।

किसानों ने किया स्वागत

इस संबंध में जानकारी देते हुए शुगर मिल की एमडी डॉ. पूजा भारती ने बताया कि करनाल शुगर मिल में गन्ने की पिराई का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। बड़ी संख्या में किसान गन्ने से भरी ट्रालियां व अन्य वाहनों में लेकर मिल में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों ने हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने के रेट बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत भी किया है।

एमडी डॉ. पूजा भारती ने बताया कि चीनी मिल का पिराई सत्र 2022-23 का 15 नवम्बर 2022 को आरम्भ हुआ तथा मिल द्वारा अब तक 2178300 क्विंटल गन्ने की पिराई कर के 9.30 प्रतिशत रिकवरी के साथ 189950 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। मिल द्वारा अब तक खरीदे गए गन्ने में से 47.18 करोड रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। यह भुगतान गन्ने की कुल कीमत का 60 प्रतिशत है।

ऐप के द्वारा किसान अपने गन्ने की पूरी जानकारी प्राप्त कर रहा है

उन्होंने बताया कि सभी किसानों को उनके बोंडिग के आधार पर पर्चियों का एडवांस कैलण्डर जारी किया जा चुका है तथा किसानों को उनकी पर्चियों का प्रतिदिन एसएमएस द्वारा और मिल द्वारा लॉच की गई किसान गन्ना ऐप पर भेजी जा रही है। इस ऐप के द्वारा किसान अपने गन्ने की पूरी जानकारी प्राप्त कर रहा है। मिल की कार्यशैली से सभी किसान खुश है।.

ये भी पढ़ें :  परशुराम चौक पर गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

ये भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

ये भी पढ़ें : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम मनाया गणतंत्र दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook