नशीला पदार्थ देकर मां को किया बेहोश, होश में आने पर तकिये से दबाया गला
प्रेमी से मिलने के लिए विवाहिता ने अपनी मां को दिया था नशीला पदार्थ
मां द्वारा विरोध करने पर दो प्रमियों संग मिलकर की हत्या
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता बेटी ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए पहले तो अपनी मां को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। फिर प्रेमी को घर बुलाकर उसके साथ संबंध बनाए। जब उसकी मां को होश आया तो उसने बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पाया। मां ने जब इसका विरोध किया तो उसकी ही विवाहिता बेटी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर तकिये से गला दबाकर मां को मौत के घाट उतार दिया।

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों प्रेमी मौके से फरार हो गए। मृतका की बेटी ने हत्या की बात को छुपाते हुए अपनी मौसी को फोन पर मां के मरने की खबर दी। उसने हत्या को हादसा साबित करने की पूरी कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सख्ती से मृतका की बेटी से पूछताछ की तो उसने सब सच-सच उगल दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक रुकसाना के देवर नोमान की शिकायत पर पुलिस ने अलालपुर गांव के रहने वाले जावेद व प्रमिका मुस्कान व दो तीन अन्य के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

5 साल पहले की थी मुस्कान की शादी

अलावलपुर निवासी नोमान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बडा भाई इजहार ट्रक ड्राइवर है। उसकी एक बेटी मुस्कान है। पांच पहले मुस्कान की शादी समीप के गांव मलाई में की गई थी। शिकायत में कहा कि जावेद के मुस्कान के साथ अवैध संबंध थे। इस बारे में कई बार आरोपी के परिजनों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। तीन-चार अक्टूबर की रात को जावेद उसके दो -तीन साथियों ने मुस्कान के साथ मिलकर रुकसाना की हत्या कर दी। सदर थाना प्रभारी चंद्रभान का कहना था कि पुलिस ने मृतका के देवर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में कांग्रेस की हार के कारण ढूंढूेगा हुड्डा गुट