Due to heavy rains, Mumbai administration did the people: भारी बारिश के चलते मुंबई प्रशासन ने किया लोगों को अर्लट

0
287

पुणे। मुंबई प्रशासन ने लोगों को सर्तक रहने का आदेश दिया है। यहां पिछले कर्इं दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्क्तों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर स्कूलों एवं कॉलेजों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया है।
जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा है कि बारिश को लेकर यहां और पिंपरी छिंदवाड़ में सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद मुला, मुठा, पावना, भीमा और नीरा नदियां उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके से अब तक 2000 से 2500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सिंचाई विभाग के मुताबिक, चार बांधों- खडकवासला, पनसेट, वसार्गांव और तेमघर के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हुई है। सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”सभी चारों बांध अधिकतम भंडारण क्षमता से भरे हुए हैं। इसके कारण मुठा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। और बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कई और इलाकों के प्रभावित होने की आशंका है।