क्षेत्र में हुई तेज वर्षा से खेतों में भरा पानी

0
269
Due to heavy rains in the area, heavy water came from the fields
आज समाज डिजिटल,मंडी अटेली:
रविवार आज इन्द्र देवता क्षेत्र पर मेहरबान रहे। भौर होने से पहले ही आसमान में बादल छाए हुए थे जिन्होंने दिनभर बूंदा बांदी का दौर जारी रखा बीच बीच में जमकर बरसात हुई जिसके चलते मौसम सुहाना रहा। क्षेत्र के लोगों को जहां चिलचिलाती धूपएउमस व गर्मी से बेचन होना पड़ रहा था वहीं राहत भरी सांसें लीं। बरसात के कारण बिजली की आंख मिचौली का खेल भी लगातार जारी रहा, परन्तु मौसम सुहाना होने के कारण नागरिकों को कोई विशेष परेशानी से नहीं गुजरना पड़ा। दिनभर कभी कम तो कभी तेज बरसात से जगह जगह जलभराव हो गया। इतना ही नहीं जहां जोहड़ व तालाब पानी को तरस रहे थे वहां भी पानी का जमावड़ा हो गया।

बरसात को फसल के लिए लाभदायक बता रहे किसान 

किसान इस बरसात को फसल के लिए लाभदायक बता रहे हैं क्योंकि की यह खरीब की फसल बरसात के पानी पर ही निर्भर रहती है जिसमें किसान बाजरे व कपास की खेती करते हैं। भूमि जल स्तर गिरने के कारण इस क्षेत्र के किसान की नजरें आसमान की ओर ही लेगी रहती । बरसात के आगमन के बावजूद भी किसान अपनी कृषि भूमि पर फसल की बिजाई के लिए तैयार होता है अन्यथा उनके चेहरे पर उदासी दिखाई देती है। बरसात के कारण जहां आम नागरिक को गर्मी व उमस से राहत मिली है। वर्षा से गांव सलीमपुर में खेतों में जहां नदी के तरह गहरे गड्ढे बन गए। किसानों के खेत में खड़ी फसल खराब हो गई। जिधर भी देखे पानी ही पानी नजर आ रहा है। गांव के साथ लगते अधिकतर खेतों में तीन से चार फूट पानी खड़ा हो गया। इससे पहले 29 जून को बाजरा की फसल खराब हो गई थी। किसानों ने दोबारा से बिजाई की। अब दूबारा से खराब हो गई।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन