Due to heavy rain, floods in Spain: भारी बारिश के चलते स्पेन में बाढ़ से हाल बेहाल

0
269

स्पेन। बाढ़ की वजह से स्पेन के दक्षिण पूर्व में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है और लगभग 3500 लोग बेघर हो गए हैं। यहां भारी बारिश के चलते वालेंसिया, मर्सिया और पूर्वी अंडालुसिया में कई नदियां उफान पर हैं और उनका पानी किनारे तोड़कर कुछ क्षेत्रों में घुस गया है।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सान्चेज ने कहा है कि सेना की आपातकालीन इकाई को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
तेज बारिश के कारण अलमेरिया और मर्सिया हवाई अड्डे शुक्रवार को बंद रहे। प्रतिकूल मौसम के कारण विभिन्न रेलवे लाइनें और क्षेत्र के कई स्कूल भी बंद हैं।
सान्चेज ने शुक्रवार (13 सितंबर) को ट्वीट कर कहा, ‘एक कठिन और गहन रात। मूसलाधार बारिश के बीच कुछ इलाके अलर्ट पर हैं। अफसोस की बात है कि हम अल्मेरिया में मारे गये तीसरे व्यक्ति का शोक मना रहे हैं। मेरा उन सभी लोगों के परिवारों को प्यार जिनकी मौत हो गयी है और जो इस मौसम से प्रभावित हुए हैं। एहतियात बरते।’