Due to failure on the economy, people are being divided – Rahul Gandhi: अर्थव्यवस्था पर नाकाम होने के कारण लोगों कों बांट रहे, भटका रहें पीएम मोदी-राहुल गांधी

0
263

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में अर्थव्यवस्था, यूनिवर्सिटीज के हालातों और सीएए जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार मुद्दों से लोगों को ध्यान भटका रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार युवाओं की आवाज दबा रही है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम युवाओं से बात नहीं करते क्यों? यहां रोजगार पर बात नहीं की जाती है। देश की खराब अर्थव्यवस्था पर केन्द्र सरकार को जवाब देना चाहिए। यही नहीं राहुल गांधी ने तो पीएम मोदी को चुनौंती दे डाली कि वह किसी भी विश्वविद्यालय में बिना पुलिस के जाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज सुनी जानी चाहिए। इसे दबाया नहीं जाना चाहिए। पीएम मोदी देश को भटकाने का काम कर रहे हैं। यह सब देश की अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। लोगों को बांटा जा रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें शिवसेना, बीएसपी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत छह अहम दलों ने खुद को किनारा कर विपक्षी दलों की एकता को झटका दिया। इस बैठक में सिर्फ 20 दलों के नुमाइंदों ने हिस्सा लिया। जिसमें मूल रूप से सीएए और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की गई।