Punjab Breaking News : घरेलू कलह के चलते बच्ची सहित नहर में कूदी महिला

0
111
Punjab Breaking News : घरेलू कलह के चलते बच्ची सहित नहर में कूदी महिला
Punjab Breaking News : घरेलू कलह के चलते बच्ची सहित नहर में कूदी महिला

महिला को बचा लिया गया, बच्ची की मौत

Punjab Breaking News (आज समाज), बरनाला : प्रदेश के बरनाला में एक दर्दनाक घटना उस समय सामने आई जब एक महिला ने हर रोज के पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी मासूम बेटी सहित नहर में छलांग लगा दी। जब महिला ने यह खोफनाक कदम उठाया तो कुछ लोगों ने उसे देख लिया। इसके बाद वे भी तुरंत नहर में कूद गए और मां-बेटी को नहर से बाहर निकाला गया। लोगों ने दोनों को ही प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद नजदीक अस्पताल में दाखिल कराया जहां महिला की जान तो बच गई लेकिन बच्ची के शरीर के अंदर ज्यादा पानी जाने से उसकी मौत हो गई।

पांच साल थी बच्ची की उम्र

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची की उम्र करीब पांच साल थी और उसका नाम गुरनूर कौर था। इस मामले में पुलिस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मृतक बच्ची की मां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। धनौला थाने के एसएचओ लखवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को उन्हें गांव कुब्बे के सरपंच हरदेव सिंह का फोन आया कि एक महिला अपनी बेटी के साथ नहर में कूद गई है।

बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला बच गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों को नहर से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि इस मामले में नहर में छलांग लगाने वाली महिला के पति बारू सिंह ने बताया उनका घरेलू विवाद था, जिसके चलते महिला अकसर अपने मायके चली जाती थी, लेकिन बुधवार को महिला ने इतना बड़ा कदम उठा लिया इसका किसी को अंदाजा नहीं था। इस मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता के बयान के आधार पर नहर में छलांग लगाने वाली महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे पर दिखे संदिग्ध