Due to coronavirus, negative people are being sent out of the people kept on the ship in Japan.: कोरोनावायरस के चलते जापान में जहाज पर अलग रखे लोगों में से नेगेटिव लोगों को भेजा जा रहा है बाहर

0
210

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए जापान ने योकोहामा बंदरगाह पर जहाज को अलग रखा हुआ था। इस जहाज पर वायरस से संक्रमित लोगों को पाया गया था। जिसमें 3700 लोगों में से 542 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। अब खबर आ रही है कि इस जहाज पर रह लोगों में से जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें बाहर भेजा जाने लगा है। जिन लोगों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, वह अब यहां से बाहर निकलने को तैयार हैं। लोगों को पृथक रखने की जो व्यवस्था जापान सरकार ने की थी, अब उसकी आलोचना तेज हो गई है। चीन से बाहर कोरोनावायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इस जहाज पर पाए गए हैं।
कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद करीब 500 यात्रियों को जहाज से बाहर निकलने की इजाजत दी गई है। पृथक करके रखे जाने वाला 14 दिन का समय इन यात्रियों के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा क्योंकि लोग काफी डरे हुए थे। इनमें से कुछ को ऐसी केबिनों में रखा गया था जिसमें खिड़की भी नहीं थी।