Ducati Multistrada V4: डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लॉन्च

0
169
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लॉन्च
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 लॉन्च

नई दिल्ली, Ducati Multistrada V4: लग्जरी मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाटी इंडिया ने मल्टीस्ट्राडा V4 RS को भारत में लॉन्च कर दिया है। डुकाटी के मल्टीस्ट्राडा रेंज में यह ब्रांड की अब तक की सबसे मंहगी और पावरफुल बाइक है। साथ ही बाइक का यह मॉडल सबसे ज्यादा स्पोर्टी भी है। कंपनी ने ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल में कॉर्नरिंग ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर दिए हैं। कंपनी ने ऑफ-रोडर बाइक की कीमत 38.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है, जो मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक से 6.92 लाख रुपए ज्यादा है। मल्टीस्ट्राडा V4 पाइक्स पीक की कीमत 31.48 लाख रुपए (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है, जल्द ही डिलिवरी भी की जाएगी। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS का मुकाबला बीएमडब्लू M 1000 XR से होगा।