Dubai Carnival Fair वोकल फॉर लोकल को बढावा दे रहा है दुबई कॉरनीवल: योगेंद्र राणा

0
236
दुबई कॉरनीवल मेला
दुबई कॉरनीवल मेला

Aaj Samaj (आज समाज), Dubai Carnival Fair, प्रवीण वालिया, करनाल, 10 दिसम्बर :
करनाल के सैक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड मे वीर इवेंट्स द्वारा दुबई कॉरनीवल के नाम से मेला लगाया गया है जिसका भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा एवं मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि दुबई कॉरनीवल के नाम से लगाया गया यह मेला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के सपनों को साकार करने का काम कर रहा है ओर इसके अतिरिक्त इस मेले मे लगे झूलों से बच्चों का मनोरंजन भी हो रहा है एवं इसमे लगे स्टालों से लोगों को कम दामों पर खरीदारी करने का मौका भी मिल रहा है।

इस मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने कहा कि लोकल फॉर वोकल के उद्देश्य से लगाया गया यह मेला देखने लायक है इस मेले में लगे झूले आकर्षण का केंद्र पर बने हुए हैं इस मौके पर वीर इवेंट्स के डायरेक्टर रमनजीत खुराना ने बताया कि 3 दिसंबर से शुरू किया गया यह मेला जिसका शुभारंभ आज विधिवत रूप से किया गया है ओर यह मेला 2 जनवरी 2024 तक चलेगा।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में आपको बाजार से काफी दामों पर खरीदारी करने का मौका मिल रहा है इस मेले में लिबर्टी द्वारा 50 प्रतिशत छूट की सेल भी लगाई गई है ओर सर्दी के मौसम में बाजार से सस्ते दामों में वूलन कपड़ों के स्टाल,सहारनपुर का लकडी फर्नीचर, वोकल फॉर लोकल को बढावा देते हुए स्वदेशी दवाओं के स्टाल भी लगाये गये हैं जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस मेले मे पंहुच कर अब आप एक ही जगह मनोरंजन के साथ साथ खरीदारी कर सकते हैं। इस मौके पर उजाला सिग्नस हस्पताल के मैडिकल डायरेक्टर डा आबिद आमीन भट्ट,तिलक राज सीकरी एवं डा अशोक कुमार विशेष तौर से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Marriage Without Dowry : केवल एक रुपए का शगुन लेकर विवाह किया एडवोकेट बेटे का, कृषि वैज्ञानिक डा. पंवार ने स्थापित की मिसाल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook