डीयू ने डिजिटल डिग्री के बाद मुद्रित डिग्री की जारी

0
374
DU releases printed degree after digital degree
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 2021 में अपनी डिग्री पूरी कर चुके छात्रों को इस साल ही मुद्रित डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। इस बारे में डीयू के डीन परीक्षा नियंत्रक प्रो.डीएस रावत ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब डीयू उसी वर्ष विद्यार्थियों को मुद्रित डिग्री प्रदान कर रहा है जिस साल उसने उनको डिजिटल डिग्री प्रदान की। उनका कहना है कि मुद्रित (प्रिंटेड) डिग्री आने में कई वर्ष लग जाते थे लेकिन इस साल छात्रों को दीक्षांत वर्ष के दौरान ही मुद्रित प्रमाण पत्र मिलेगा। हमारे पास 85,000 प्रमाणपत्र हैं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय का 98वां दीक्षांत समारोह फरवरी में हुआ था। सभी कॉलेज को प्रमाणपत्र एकत्र करने के लिए अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है। उनका कहना है कि कॉलेज को रोस्टर के मुताबिक प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है।