ज्ञानवापी में शिवलिंग पर डीयू के प्रोफेसर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज, प्रधानमंत्री को एके 56 रायफलधारी 2 अंगरक्षक मुहैया करवाने या एके 56 रायफल का लाइसेंस जारी कारवाने की मांग

0
330
DU professor made objectionable remarks on Shivling in Gyanvapi
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रतन लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एके 56 रायफलधारी 2 अंगरक्षक मुहैया करवाने, यदि यह संभव नहीं है तो उचित प्राधिकारी को निर्देश देकर उनके लिए एके 56 रायफल का लाइसेंस जारी किए जाने के लिए पत्र लिखा है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर असामाजिक तत्वों से अपने और अपने परिवार के प्राणों की रक्षा कर सकें। पत्र कि प्रतिलिपि भारत के महामहिम राष्ट्रपति, माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार तथा अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार को भेजी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रतन लाल ने 17 मई 2022 को भेजे पत्र में कहा कि मेरा नाम रतन लाल है। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में इतिहास पढ़ाता हूँ। मैं दलित समुदाय से आता हूँ। डॉक्टोरल रिसर्च के विषय के रूप में मैंने राष्ट्रवादी इतिहासकार काशीप्रसाद जायसवाल के योगदान के ऊपर शोध कर कई किताबें प्रकाशित की हैं। पढ़ने-पढ़ाने के अलावा मैं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कामों में भी भाग लेता रहा हूँ, जो कि अकादमिक जगत से जुड़े किसी भी व्यक्ति को करना ही चाहिए। इसके साथ ही तमाम टीवी चैनलों यू-टयूब इत्यादि पर भी अपनी बात रखता रहा हूँ, जिनमें से आंबेडकरनामा जैसे चैनल प्रमुख हैं।

पत्र में कहा गया है कि अकादमिक जगत से जुड़े होने के कारण सरकार और सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा करना, आलोचना करना और उन पर टिप्पणी करना मेरा काम है। इसी क्रम में यदा-कदा आपकी सरकार की भी मैंने आलोचना की है। यह काम मैं पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के समय भी करता रहा हूँ, उस सरकार की भी कई नीतियों की जमकर आलोचना की है। लेकिन तब और अब में एक अंतर है। आपकी सरकार की आलोचना करने और विभिन्न समसामयिक सामाजिक-धार्मिक विषयों पर टिप्पणी करने के कारण कई असामाजिक तत्व मुझें धमकियां देना शुरू कर देते हैं। कई दफा यह सिलसिला मेरी हत्या करने की धमकी तक पहुँच जाता है।

उन्होंने आगे कहा है कि एक दफा मुझे ऐसे ही एक मामले में मौरिस नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करानी पड़ी थी। शुरू में इन बातों को मैं उतनी गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त चन्दन, जो कि मेरी ही तरह दलित समुदाय से आते हैं, पर असामाजिक संगठनों और कथित छात्र संगठनों के सदस्यों द्वारा किये गए हमले के बाद इस पत्र को लिखना आवश्यक हो गया है। मुझे याद आ रहा है कि आपने एक दफा कहा था गोली मारनी है तो मुझे मार दो, मेरे दलित भाइयों पर हमले मत करो। ऐसा लगता है कि आपकी राजनीति के समर्थक भी आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। आपके द्वारा इतना गंभीर वक्तव्य देने के बाद भी वे दलितों पर हमले करना जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा है कि मैं भी आपकी तरह ही भारत को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध के रास्ते पर देखना चाहता हूँ, ले जाना चाहता हूं। माननीय ये तो आप भी स्वीकार करेंगे कि आत्मरक्षा का अधिकार नैसर्गिक है और हमारे देश का कानून भी मुझे यह अधिकार देता है। यदि हमलावर कुछ संख्या में आयें तो लाठी-डंडे की सहायता से इनसे आत्मरक्षा की जा सकती है, लेकिन ये झुण्ड बनाकर आते हैं। बिना उचित हथियारों के इनसे अपनी रक्षा करना मुश्किल जान पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि उचित प्रबंध किया जाए।

उन्होंने पत्र के अंत में कहा है कि मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि मुझे एके 56 रायफलधारी दो अंगरक्षक मुहैया कराये जाएँ। यदि यह संभव नहीं है तो उचित प्राधिकारी को निर्देश देकर मेरे लिए एके 56 रायफल का लाइसेंस जारी किया जाए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर झुण्ड में आने वाले इन असामाजिक तत्वों से अपने और अपने परिवार के प्राणों की रक्षा कर सकूं। इस हथियार की कीमत काफी अधिक होगी, जो कि मेरे जैसे शिक्षक की आमदनी में खरीद पाना संभव नहीं होगा। अत: आपसे अनुरोध है कि लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाए, ताकि मैं अपने शोषित समाज के लोगों से एक-एक-दो-दो रुपये का सहयोग लेकर जरूरी रकम का इन्तजाम कर सकूँ। इसके साथ ही आपसे अनुरोध है कि मेरे लिए हथियार चलाने की कमांडो ट्रेनिंग का भी इन्तजाम किया जाए, ताकि मौका आने पर आपको निराश न कर सकूँ। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि आप इस पत्र की गंभीरता को समझेंगे।

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर डॉ. रतन लाल ने ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर बेहद घटिया टिप्पणी की। इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही हैं।

आईपीसी की धारा 153एध्295ए के तहत मामला दर्ज

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने प्रोफेसर डॉ. रतन लाल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि हिंदू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के लिए एक शिकायत प्राप्त हुई थी। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साइबर पीएस उत्तर जिले में आईपीसी की धारा 153ए,295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

दरअसल डीयू के इतिहास के प्रोफेसर डॉ. रतन लाल ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर ऐसी बात कह दी है कि वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर शिवलिंग की फोटो शेयर करते हुए घटिया टिप्पणी की है इसके साथ फनी इमोजी भी पोस्ट की है। प्रोफेसर के इस पोस्ट के बाद उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। कई लोगों ने पोस्ट का कड़ा जवाब देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल को टैग भी किया है।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

Connect With Us : Twitter Facebook