इशिका ठाकुर,करनाल:
हरियाणा के करनाल जिले में भ्रष्टाचार के मामले में फंसे तहसीलदार राजबक्श और DTP विक्रम को बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। दोनों आरोपी पिछले करीब 5 माह से जेल में बंद थे। बुधवार को यह पुष्टी हाईकोर्ट के के सीनियर एडवोकेट नलवा की है। बता दे कि 5 माह पहले आरोपी DTP व उसके ड्राइवर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। जबकि रिमांड के दौरान आरोपी DTP से 78 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए थे। जिसमें 14.50 लाख रुपए तहसीलदार द्वारा DTP को दिए गए थे।
जानकारी के अनुसार करनाल विजिलेंस टीम द्वारा आरोपी DTP व उसके ड्राईवर को 5 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। DTP को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान DTP के घर से पुलिस ने 78.50 लाख रुपए बरामद किए थे। DTP द्वारा खुलासा किया गया था इन पैसों में 14.50 लाख रुपए तहसीलदार राजबक्श ने एनओसी लेने के नाम पर उसे दिए थे। उसके आरोपी तहसीलदार को भी गिरफ्तार किया गया था।
रिमांड के दौरान डीटीपी विक्रम के पास करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। वहीं एक कार भी बरामद की गई है जो कि आरोपी ने रिश्वत के रुपयों से खरीदी थी। यह खुलासा उस समय हरियाणा स्टेट विजिलेंस की टीम ने किया था।
उस समय विजिलेंस जांच में सामने आया कि तहसीलदार राजबक्श के पास 2 मकान थे। इनमें से 1 मकान राजबक्श की बेटी के नाम है और दूसरा मकान तहसीलदार की पत्नी के नाम पर है। इसके अलावा 40 लाख रुपए नकदी है। 80 हजार रुपए मिले थे। इनके दो मकान रतिया में हैं। इसके अलावा फरीदाबाद में जमीन है। फरीदाबाद की जमीन के कागजात तहसीलदार के फ्रेंड के पास थी।
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की कॉल: मेरे खाने में कुछ गड़बड़, एक मौत, कई सवाल
ये भी पढ़ें : नगराधीश ने दिए समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश
ये भी पढ़ें : शिअद (बादल) नेता बोले- मौकापरस्तों से पार्टी को नहीं पड़ता फर्क
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…