महेंद्रगढ़ : अवैध कालोनी में डीटीपी ने की तोड़फोड़

0
323

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम द्वारा गुरूवार को शहरी क्षेत्र महेंद्रगढ़ में गांव भांडोर नीची बस स्टैंड के पास लगभग एक एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। राजस्व संपदा महेंद्रगढ़ को सूचना मिली थी कि गांव भांडोर नीची में कुछ लोगों द्वारा लगभग एक एकड़ में बिना लाईसैंस लिए अवैध कालोनी बनाई जा रही थी व रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे है। जिसे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ा गया है। इस कार्रवाई में लगभग 20 चारदीवारी के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़े गए है। यह कार्रवाई डीटीपी नारनौल प्रवीण कुमार चौहान की अगुवाई में स्टाफ सदस्य जेई हेमंत यादव, विजेंद्र पटवारी, हरदीप यादव, योगेंद्र और विजय सहित पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार नरेश महेंद्रगढ़ डयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। जिला नगर योजनाकार ने लोगों को कहा कि नियंत्रित क्षेत्र-शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के नहीं करें तथा महानिदेशक नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़ से लाईसैंस अनुमति लेने के बाद ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करे अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आमजन किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल से किसी भी समय पर पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार के अधिकारी ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।