करनाल, 19अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल के कस्बा घरौंडा में जिला नगर योजनाकार की मौजूदगी में अवैध कॉलोनी में बने निर्माण पर पीला पंजा चलाया गया। करनाल डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि घरौंडा में एक अवैध कालौनी व दो अवैध ढाबों के विरूद्ध तोडफोड की कार्यवाही को अंजाम दिया। तोडफोड कार्यावाही डयूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस की अगुवाई में की गई। उन्होंने बताया कि पहली अवैध कालौनी कोहण्ड गांव में जी.टी. रोड के साथ स्थित है। जिसका एरिया लगभग एक एकड़ है। इस कालोनी में एक डीलर का दफतर एवं सभी डीपीसी को तोड़ दिया गया है।
पहला अवैध ढाबा दाना पानी के नाम से जी.टी. रोड पर गांव गढ़ी मुलतान में स्थित था तथा दूसरा अवैध ढाबा कलां ढाबा के नाम से जी.टी. रोड़ पर गांव गढ़ी मुलतान में स्थित था इन दोनों को भी धवस्त कर दिया गया है। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त जिला नगर योजनकार, करनाल ने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवैध कालोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफोड की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा, अवैध निर्माणों के विरूद्ध कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके अतिरिक्त डयूटी मैजिस्ट्रेट व थाना घरौंडा की पुलिस फोर्स मौके पर उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : नवीन उपलब्धियों के लिए हमेशा संभावनाएं रहनी चाहिए – डॉ रामपाल सैनी
यह भी पढ़ें : कुछ ही देर की बरसात ने अनाज मंडी में जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबंधों की पोल खोल
यह भी पढ़ें : करनाल नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड-14 के निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ
Connect With Us: Twitter Facebook