एसएचओ भरत मसीह कोे डीएसपी प्रमोट होने पर किया सम्मानित

0
385
DSP Promote
आज समाज डिजिटल, नवांशहर:
थाना काठगढ़ बलाचौर के एसएचओ इंस्पेक्टर  भरत मसीह लद्दड़ को पंजाब सरकार ने डीएसपी प्रमोट कर दिया है । प्रमोट हुए डीएसपी भरत मसीह लद्दड़ को काठगढ़ की पंचायत तथा दुकानदारों ने इलाके के बेहतरीन अवसर के रूप में उन्हें सम्मानित किया । काठगढ़ के सरपंच गुरनाम सिंह चाहल ने बताया के इंस्पैक्टर भरत मसीह लद्दड़ का व्यवहार लोगों के प्रति बेहतर था तथा वह लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता को सुनने के बाद ही कोई फ़ैसला लेते।

मौके पर यह रहे मौजूद

उनके फैसलों से क्षेत्र के लोग खुश थे । इंस्पैक्टर भरत मसीह लद्दड़ के डीएसपी के रूप में पदोन्नति पर क्षेत्रवासी खुश हुए तथा उन्हें सम्मान चिन्ह देकर विदाई दी । इस मौके पर साईं काले शाह,जोगिन्द्र पाल दत्त ,सुभाष आनन्द ,राजकुमार आनन्द ,नम्बरदार अवतार सिंह बॉबी , प्रेमप्रकाश ,हरदयाल चंद, नरेन्द्र कुमार ,साजन टेलर, धर्मेन्द्र कुमार ,हैप्पी मौजूद रहे ।
  • TAGS
  • No tags found for this post.