Cyber Cell Kaithal Police : 24 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 3 लाख 84 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल फोन पुलिस द्वारा किए गए ट्रेस

0
215
शुक्रवार की सुबह डीएसपी गुरविंदर सिंह द्वारा कार्यालय में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया।
शुक्रवार की सुबह डीएसपी गुरविंदर सिंह द्वारा कार्यालय में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया।
  • डीएसपी गुरविंदर सिंह द्वारा फोन मालिकों को लौटाए गए उनके गुमशुदा फोन

Aaj Samaj (आज समाज), Cyber Cell Kaithal Police,मनोज वर्मा,कैथल: एसपी उपासना के दिशा निर्देश पर चलाई जा रही एक स्पेशल मुहिम के तहत साइबर सैल कैथल पुलिस द्वारा 24 व्यक्तियों के गुमशुदा महंगे मोबाइल फोन ट्रेस आउट करके बरामद कर लिए गये। जिन्हें शुक्रवार की सुबह डीएसपी गुरविंदर सिंह द्वारा कार्यालय में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद किए गए सभी 24 मोबाइल फोन करीब 3 लाख 84 हजार रुपए से ज्यादा मूल्य के आंके गए है। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी उपासना के आदेश की अनुपालना करते हुए साईबर सेल इंचार्ज एएसआई सतबीर सिंह की अगुवाई में साइबर सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिस हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे। जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस द्वारा 24 मोबाइल फोन जब्त कर लिए गये थे। डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कहा की किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त