Punjab Crime News : ड्रग सप्लायर्स की मदद करने पर नपा डीएसपी

0
14
Punjab Crime News : ड्रग सप्लायर्स की मदद करने पर नपा डीएसपी
Punjab Crime News : ड्रग सप्लायर्स की मदद करने पर नपा डीएसपी

एएनटीएफ ने दर्ज किया केस, कई मामलों में पाई गई संलिप्ता

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़: पंजाब सरकार प्रदेश को अपराध और नशा मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ भी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इसके तहत हर रोज पुलिस और प्रदेश ब्यूरो की टीमें मिलकर कार्य कर रहीं है। भ्रष्टाचार के मामलों में पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी फंस रहे हैं। ताजे मामले में पुलिस विभाग के एक डीएसपी को भ्रष्टाचार और ड्रग सप्लायर्स की मदद करने के आरोप में नामजद किया गया है।

पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर डीएसपी वविंदर कुमार महाजन के खिलाफ भ्रष्ट केस दर्ज किया गया है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने देते हुए बताया कि एएनटीएफ ने 1.98 करोड़ अल्प्राजोलम गोलियां और 40 किलोग्राम कच्ची अल्प्राजोलम जब्त करने संबंधी मामले में दर्ज फरवरी 2024 के केस की ताजा जांच के बाद अपने ही रैंक में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए खुलासा किया कि डीएसपी (एएनटीएफ) के पद पर तैनात वविंदर कुमार महाजन और उसका साथी अखिल जय सिंह निवासी लखनऊ, रिश्वतखोरी की एक चौंकाने वाली योजना में शामिल थे। इस समय डीएसपी महाजन 9वीं बटालियन पीएपी, अमृतसर में डीएसपी के रूप में तैनात है।

किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : डीजीपी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रदेश में किसी भी तरह का अपराध स्वीकार्य नहीं है। हम जहां कानून व्यवस्था को सही करने में जुटे हुए हैं वहीं नशा तस्करों, हथियार तस्करों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी अभियान चलाए हुए हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। जो भी इसमें संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Punjab Panchayat Election : आज से पंचायती चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे राजनीतिक दल

ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान