पानीपत आर्ट ऑफ लिविंग चैप्टर द्वारा करवाया गया डीएसएन कोर्स

0
357
DSN course conducted by Panipat Art of Living Chapter

आज समाज डिजिटल, पानीपत : 

50 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा मॉडल टाउन में डी एस एन कोर्स करवाया गया। कोर्स कनाडा से आए स्वामी सुखी भैया द्वारा लिया गया। कोर्स के अंतर्गत लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व दिव्य समाज निर्माण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान योगा, प्राणायाम व मेडिटेशन के साथ-साथ कुछ ऐसी प्रक्रियाएं करवाई गई जिन से व्यक्ति अंदर से मजबूत बनता है।

वह किसी भी तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार होता है l उपस्थित प्रतिभागियों को सुखी भैया द्वारा ऐसा प्रशिक्षण दिया गया कि वह दिव्य समाज के निर्माण के लिए अपना योगदान दे सकें। कोर्स के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों ने अलग-अलग ग्रुपों में विभिन्न गांव सोंधापुर, जाटल, आसन इत्यादि में जाकर सेवा के कार्य किए व लोगों को योगा, प्राणायाम व मेडिटेशन इत्यादि भी सिखाया। आर्ट ऑफ लिविंग स्टेट मीडिया को ऑर्डिनेटर श्रीमती कुसुम धीमान ने बताया कि जिन गांव गांव में जाकर सेवा का कार्य डी एस एन कोर्स करने वाले प्रतिभागियों द्वारा किए गए थे।

कार्यक्रम के अंतिम दिन दिव्य सत्संग का आयोजन

अब उन्हीं गांवों में सुधार कार्य करने का संकल्प भी डी एस एन कोर्स करने वाले प्रतिभागियों द्वारा लिया गया वह आगे भी इन गांवों में सेवा कार्य किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन दिव्य सत्संग का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत प्रतिभागी सुखी भैया द्वारा गाए गए भजनों पर झूम झूम कर नाचे व कोर्स के दौरान प्राप्त हुए अपने अपने अनुभव भी साझा किए। कोर्स के आयोजन में मुख्य रूप से दीपक सिंघल, कुसुम धीमान, सुरेंद्र गोयल, संजीव मनचंदा, प्रीति कालड़ा, पूजा सिंघल, गीता गोयल, अंबिका अत्री इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा

ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की शिकायत पर फतेहपुर का पटवारी निलंबित

ये भी पढ़ें : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य के लाभार्थियों के अनुभवों को लेकर तैयार की जा रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म

Connect With Us: Twitter Facebook