शिरोमणी अकाली दल बादल को मिलता दिख रहा बहुमत
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
22 अगस्त को हुए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के चुनाव की मतगणना जारी है। समाचार लिखे जाने तक शिरोमणी अकाली दल बादल को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं शिरोमणि अकाल दल सरना गुट पिछड़ गया है। इसके साथ पहली बार चुनाव लड़ रही जागो ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सभी 46 सीटों के परिणाम शाम पांच बजे तक आ जाएंगे। इसके बाद अंतिम नतीजे घोषित किए जाएंगे। मतगणना को पूरी तरह से निष्पक्ष करने के लिए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जा रही है ताकि किसी तरह का विवाद न हो। नियम के अनुसार प्रत्येक चार वर्ष बाद डीएसजीपीसी के चुनाव होने चाहिए। लेकिन, किसी न किसी कारण वश इसमें विलंब भी होता रहा है। पिछले कुछ चुनाव वर्ष 2002, वर्ष 2007, वर्ष 2013 व वर्ष 2017 में भी चुनाव हुए।