नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

0
316
Drunkenness worsens mental and physical health: Chandra Shekhar
Drunkenness worsens mental and physical health: Chandra Shekhar
  • हरियाणा पुलिस अकादमी में एड्स व नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इशिका ठाकुर, मधुबन:

हरियाणा पुलिस अकादमी के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉल में ‘एचआईवी एड्स’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर करनाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्र शेखर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में 09 न्यायिक मजिस्ट्रेट, 11 सहायक लोक अभियोजक, 01 जेल अधीक्षक, 03 जेल उपाधीक्षक, 06 जेल सहायक अधीक्षक, 07 जेल वार्डन, 01 पुलिस उप-अधीक्षक, 02 निरीक्षक तथा 15 उप-निरीक्षक व सहायक उप-निरीक्षक प्रतिभागी रहे।

नशे के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

Drunkenness worsens mental and physical health: Chandra Shekhar
Drunkenness worsens mental and physical health: Chandra Shekhar

करनाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र शेखर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपराधिक न्याय व्यवस्था न्याय और सभ्य समाज के नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करती है। नशा अपने शिकार के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है। अनेक व्यक्ति नशे की लत के कारण अपराध के दलदल में फसते चले जाते हैं। आपराधिक न्याय व्यवस्था से जुड़े सभी अंगों का यह दायित्व है कि वह उन सभी के लिए सहायक तंत्र विकसित करें जो नशे से पिछा छुडाना चाहते हैं और एक नई शुरूआत करना चाहते हैं।

नशा तस्करी के खिलाफ लड़ाई लड़ऩे की आवश्यकता

इस अवसर पर अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ हम सभी को मिलकर निर्णायक लड़ाई लडऩे की आवश्यकता है। हमें अपने परिवार ही इसकी शुरूआत अपने बच्चों का ध्यान रखते हुए करनी चाहिए। जिस स्तर पर भी नशे की पहचान हो जाए वहीं पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और पीडि़त के पुनर्वास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। इससे काफी हद तक पुर्नावृति को रोका जा सकता है। उन्होंने मुख्य अतिथि चंद्र शेखर को स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया।

अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अकादमी की जिला उप-न्यायवादी अनिता रानी ने मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें : 29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

Connect With Us: Twitter Facebook