Aaj Samaj (आज समाज),Husband Kills Wife In Panipat,पानीपत : थाना चांदनी बाग पानीपत की साई कॉलोनी में पति ने शराब के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बारे में मृतक के बेटे ने अपने मामा को फोन करके बताया और कहा कि पापा मम्मी को ईंट से मार रहे है। सूचना मिलने पर मृतका का भाई घर पर पहुंचा। वहीं महिला को उसका भाई अस्पताल लेकर गया, जहां डाक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए पी.जी.आई. रोहतक के लिए रैफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में थाना चांदनी बाग में महिला के भाई के बयान पर पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गगनदीप निवासी एकता विहार कॉलोनी ने बताया कि उसकी बहन की अजय के साथ शादी हुई थी। वह परिवार सहित साईं कॉलोनी में रह रही थी।

शराब पीने का आदी है अजय

गगनदीप ने कहा कि उसका बहनोई अजय शराब पीने का आदी है और शराब के पैसों के लिए उनकी बहन पारुल के साथ लड़ाई झगड़ा करता रहता था। वहीं पैसे न देने पर मारपीट भी करता था। परिवार के सदस्यों ने कई बार समझाया लेकिन वह शराब की आदत को नहीं छोड़ रहा था। गगनदीप ने बताया कि 12 मार्च को उसके पास उसके भांजे पारस ने फोन किया और कहा कि पापा मम्मी को पीट रहे है। इसके बाद वह 12 बजे के करीब घर पहुंचा तो आरोपी घर से बाहर निकल रहा था। जब उसने अंदर जाकर देखा तो बहन खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। इसके बाद पारुल को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हालात को देखते हुए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। जब नागरिक अस्पताल में लेकर गए तो वहां से पी.जी.आई. रोहतक के लिए रैफर कर दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आराेपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।