Faridabad News: फरीदाबाद में नशे में धूत युवक नाले में गिरा, मौत

0
126
Faridabad News: फरीदाबाद में नशे में धूत युवक नाले में गिरा, मौत
Faridabad News: फरीदाबाद में नशे में धूत युवक नाले में गिरा, मौत

मृतक की नहीं हो सकी पहचान
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: शहर में नशे में धूत एक युवक नाले में गिर गया। जब तक युवक को बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जानकारी देते हुए जवाहर कॉलोनी निवासी रामवीर ने गत रात साढ़े 12 कुछ शोर सुनाई देने पर वह और उनके पड़ोसी घर से बाहर निकले थे।

तब एक युवक उन्हें नाले में गिरा हुआ नजर आया लेकिन उसे नाले से वह खुद खड़ा हुआ, जो की काफी नशे में लग रहा था। स्थानीय निवासी रामवीर के मुताबिक जैसा की शोर शराबा हो रहा था उन्हें लगता है कि पहले यहां पर झगड़ा हुआ था इसके बाद वह युवक नाले में गिर गया और अन्य झगड़ा करने वाली मौके से भाग गए क्योंकि जब युवक को नाले से बाहर निकाला गया तो उसकी गर्दन से खून आ रहा था।

बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल में रखवाया शव

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए बादशाह खान सिविल हॉस्पिटल की मॉच्युर्री में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी जांच हो सकेगी। युवक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय निवासी रामवीर व अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर आए दिन नशेड़ी किस्म के युवक इकट्ठा होते हैं और यहां पर आए दिन झगड़ा होता रहता है।

National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश