Drunk Stabbing Knife ताश खेलने से मना करने पर घोंप दिया चाकू

0
393
Drunk Stabbing Knife
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Drunk Stabbing Knife: रोहतक जिले में एक युवक को अपने घर के बाहर ताश खेल रहे लोगों से मना करना भारी पड़ गया। उनमें से एक ने अपने भाई संग मिलकर युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

शराब के नशे में दो भाइयों ने दिया वारदात को अंजाम Drunk Stabbing Knife

रोहतक के धोबी गेट बाबरा मोहल्ला निवासी नरेंद्र ने बताया कि उनके घर के सामने कई दिनों से गली के ही कुछ लोग ताश खेलते आ रहे थे। ताश खेलते वक्त एक-दूसरे से जोर-जोर से गाली-गलौज करते थे। उन्होंने घर से बाहर निकल कर उनसे वहां ताश न खेलने के लिए कहा तो उस समय सभी लोग उठकर चले गए। लेकिन उनमें से राजेंद्र नाम के शख्स ने बाद में उनके घर पर उनके भाई को फोन किया।

राजेंद्र ने किया चाकू से हमला

राजेंद्र ने भाई से कहा कि नरेंद्र से कुछ काम है, उसे घर से बाहर भेज दो भाई ने आरोपी राजेंद्र की बात टाल दी, क्योंकि वह शराब पीकर बात कर रहा था। इस पर राजेंद्र अपने भाई जगमोहन के साथ उनके घर के बाहर आ गया और गाली-गलौज करने लगा। उसे समझाने के लिए वह बाहर आए तो जगमोहन ने उन्हें पकड़ लिया और राजेंद्र ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। मामले में पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह गिरफ्त में होंगे।