Drunk person broke EVM, repatriation today: शराबी व्यक्ति ने तोड़ दी थी ईवीएम,पुनर्मतदान आज

0
347

नारनौल। नारनौल विधानसभा क्षेत्र के नांगलिया मित्रपुरा में मतदान के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने ईवीएम तोड़ दी थी। इस पर चुनाव आयोग ने 23 अक्टूबर को नारनौल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 28 पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं।

जींद। उचाना हलके के एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा, इसको भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमति दे दी है। सीट के अंतर्गत पड़ने वाले गांव करसिंधु के बूथ नंबर 71 पर 23 अक्टूबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार को आदेश की कॉपी भेज दी गई है। उचाना सीट पर अब सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि एक तरफ जजपा नेता दुष्यंत चौटाला मैदान में हैं तो दूसरी तरफ पिछली बार इसी सीट से एमएलए चुनी गई व पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बीरेंदर सिंह की पत्नी प्रेमलता चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान के दौरान दुष्यंत व ग्रामीणों की कहासुनी भी हो गई थी।