Delhi Crime News : नशे की हालत में हत्या करने वाला काबू

0
120
Delhi Crime News : नशे की हालत में हत्या करने वाला काबू
Delhi Crime News : नशे की हालत में हत्या करने वाला काबू

आरोपी ने एक नहीं दो लोगों की हत्या की वारदात को दिया था अंजाम

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे मामले का पटाक्षेप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसमें उसने दो लोगों की हत्या कर दी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और उसने मामूली बात पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए उत्तर पश्चिम जिला पुलस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी सनकी टाइप व्यक्ति है और उसकी गिरफ्तारी काफी ज्यादा अहम थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह सामने आया है कि यदि आरोपी को गिरफ्तार न किया जाता तो वह और भी खतरनाक वारदात को अंजाम दे सकता था।

मॉडल टाउन एरिया में दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पिछले दिनों मॉडल टाउन इलाके में माचिस देने से मना करने पर एक आदमी के सिर पर टाइल से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को हमला करते देख दो लोग वहां से भागे, जिनका आरोपी ने पीछा किया और उसमें से एक के सिर पर टाइल से हमला कर उसकी भी हत्या कर दी। एक मृतक की शिनाख्त जहांगीरपुरी निवासी सतीश (45) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

मूल रूप से बिहार निवासी है आरोपी

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सीतामढ़ी बिहार निवासी विजय उर्फ लंबू उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आवारागर्द है और गुरुनानक प्याऊ के पास फुटपाथ पर रहता है। वह नशे का आदी है। जांच में पता चला कि दोनों मृतक आवारागर्द थे और सड़क किनारे फुटपाथ पर सोते थे। पुलिस आस पास के इलाके में दोनों की पहचान कर रही थी। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने योगा आश्रम के पास मिले मृतक की पहचान जहांगीरपुरी निवासी सतीश के रूप में की। जबकि दूसरे मृतक की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर आरोपी की पहचान आवारागर्द विजय के रूप में कर ली। पुलिस ने उसकी काफी तलाश करने के बाद रविवार को उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश से संचालित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : धमकी और दहशत की राजनीति से बचे कांग्रेस : मान