Drunk Drunken Calls On 112

रमेश गोयत, पंचकूला:
नशे में धुत्त एक शराबी ने 112 पर कॉल की। पंचकूला पुलिस पहुंचने पर बोला मैं तो चेक कर रहा था गाड़ी आएगी या नहीं? आज इस व्यक्ति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हरियाणा के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज नैन आईपीएस ने भी इस व्यक्ति की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसे अब तक 8000 से अधिक लोग देख चुके हैं।

आधी रात को की थी काल

पंचकूला में शराबी को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने पुलिस को ही फोन घुमा दिया। नशे में धुत्त व्यक्ति ने आधी रात में डायल 112 पर कॉल कर दी। फिर क्या था पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। घटना पंचकूला के रायपुररानी की है। जहां एक शराबी आधी रात में पुलिस के होश उड़ा दिए। जब पुलिस उसके पास पहुंची तो शराबी ने बोला कि मैं तो देखना चाहता था कि पुलिस की गाड़ी आती भी है या नहीं। पुलिस ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

रायपुररानी का है यह युवक

हरियाणा के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज नैन ने भी इस व्यक्ति की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसे अबतक 8000 से अधिक लोग देख चुके हैं। पंकज नैन आईपीएस वीडियो की कैप्शन में लिखा कि पीने के बाद जनता को पुलिस की याद आती है। दो दिन से पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी तो 112 पर फोन मिला लिया। रायपुररानी के गांव टपरियां के 42 वर्षीय नरेश कुमार जो कि मेहनत मजदूरी करता है। नरेश का एक लड़का है जो स्कूल में पढ़ता है।

देखना चाहता था पुलिस की कार्य कुशलता

वायरल वीडियो में नशे में धुत व्यक्ति से पुलिस जवान पूछ रहा है कि आपने 112 नंबर पर कॉल किया। इस पर नशे में झूल रहे नरेश कुमार बोला कि शाम पांच बजे वाली गाड़ी आ नहीं आ रही थी। मैं पैदल जा रहा था और कोई गाड़ी भी नहीं दिखी। इसलिए कॉल करके देखना चाह रहा था कि पुलिस काम कर रही है या नही। व्यक्ति ने कहा कि तीन दिन से गाड़ी आ जा नहीं रही थी। पुलिस जवानों ने शराबी से पूछा कि शराब क्यों पी है। तो उसने जवाब दिया कि मैं घर से मोरनी आया था।

Drunk Drunken Calls On 112

Also Read : Corona Update Today 11 February 2022 देश में पिछले 24 घंटों में 58 हज़ार नए मामले, मृतकों की संख्या एक हजार से कम