Sonipat News: सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी

0
105
सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी
सोनीपत में 76 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी

Sonipat News: (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में हरियाणा स्टेट नारर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम में बीती रात नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। इसमें से 76 लाख 80 हजार रुपए कीमत की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कंटेनर कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में खड़ा मिला। थाना राई में सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी, झज्जर व जितेंद्र निवासी गोच्छी जिला झज्जर को केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। रोहतक ऌरठउइ के रक जयबीर सिंह के अनुसार वे बीती रात को नशीले पदार्थों की टोह में अपनी टीम के साथ सोनीपत में जीटी रोड पर बिसवा मील में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि नशीली दवाओं से भरा एक कंटेनर लावारिस हालत में ङटढ पर राई से बहादुरगढ़ की तरफ कुछ दूरी पर खड़ा है। यहां रेड की जाए तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हो सकती हैं। सूचना देने वाले ने बताया कि ये दवाएं सुधीर निवासी पाना चुलियाना बेरी जिला झज्जर और जितेंद्र निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर की हैं। दोनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस टीम को दिया गया। सूचना के बाद अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया और टीम मौके पर पहुंची तो ङटढ फ्लाईओवर के ऊपर चढते ही एक लाल रंग का कंटेनर खड़ा दिखाई दिया। इसके अन्दर कोई ड्राइवर व अन्य कोई व्यक्ति नही मिला। एसआई जयबीर ने कंटेनर में मे नशीली दवाइयां होने की सम्भावना को ध्यान मे रखते हुए इसकी सूचना राजपत्रित अधिकारी एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह को दी और मौके पर बुलाया। उनकी व फोटोग्राफर की मौजूदगी में कंटेनर को खोला गया तो उसके अंदर से प्लास्टिक के 200 कट्टे बरामद हुए। चैक करने पर उनके अन्दर डायेरेक्टर पान मसाला के पैकेट व अन्य सामान के कार्टून मिले। इसके अलावा कंटेनर के अंदर 384 खाकी रंग की गत्ता पेटियां भी मिली। इनमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं, जिनमें कफ सिरप बरामद हुए। बरामद हुई प्रत्येक गत्ता पेटी के अन्दर दवा की 100 शीशी मिली, प्रत्येक शीशी 100 एमएल की है। पुलिस की सूचना के बाद ऊउड मुंशी राम भी मौके पर पहुंचे और सभी पेटियों को चैक करने कर बतलाया कि बरामद दवा की सभी शीशी प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आती हैं। मौके पर छानबीन के बाद कंटेनर व इससे बरामद कार्टून व अन्य सामान को थाना राई पुलिस के हवाले कर दिया गया। यहां पर 38 हजार 400 कोडिन फास्फेट कफ सिरप बरामद हुई हैं। पुलिस ने एसआई जयबीर की तहरीर पर सुधीर निवासी बेरी और जितेंद्र निवासी गोच्छी गांव जिला झज्जर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।