पंजाब में नशा बेलगाम, बेसुध मिला युवक, पैरों के पास सीरिंज बरामद, वीडियो वायरल

0
368
Drugs Unbridled in Punjab

आज समाज डिजिटल, Drugs Unbridled in Punjab: पंजाब में नशा न केवल सरकार के लिए बल्कि लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। सबसे ज्यादा यूथ नशे की लत में पड़ा है जिस कारण हालात खराब हो रहे हैं। इन यूथ में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।

वहीं ताजा घटना अमृतसर की है। यहां एक रिक्शा चालक अपने रिक्शे में ही बेहोशी की हालत में पड़ा है। घटना अमृतसर के विधानसभा हलका पूर्वी की वार्ड नंबर 22 के प्रीत नगर की है। युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। इसके पैरों पर नशे लेने वाली सिरिंज भी पड़ी हुई है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दें कि पंजाब सरकार राज्य में नशा खत्म करने के बेशक हजार दावे करती है लेकिन हालात जमीनी स्तर पर साफ देखे जा सकते हैं। जिला अमृतसर में आए दिन ही नशा बढ़ता जा रहा है, पहले तो पंजाब के मर्द नशे की दलदल में थे लेकिन अब नशे ने राज्य की महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook