Drugs Smuggling: ड्रग्स तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु में ईडी के छापे

0
92
Drugs Smuggling
मामले का सरगना पूर्व डीएमके नेता जाफर सादिक।

Aaj Samaj (आज समाज), Drugs Smuggling, चेन्नई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज ड्रग्स तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के अलावा मदुरै और तिरुचिरापल्ली में 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। पूर्व डीएमके नेता जाफर सादिक और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन अधिनियम (पीएमएलए) प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल भी मौके पर मौजूद हैं ताकि काननू एवं व्यवस्था बनी रहे।

2,000 करोड़ के मादक पदाथों की तस्करी के आरोप

जाफर सादिक तमिल फिल्म निर्माता भी हैं। छापेमारी के दौरान सादिक के अलावा तमिल फिल्मों के निर्देशक आमीर और अन्य लोगों के परिसरों में भी तलाशी ली गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 36 वर्षीय सादिक को पिछले ही महीने गिरफ्तार किया था। उनपर 3,500 किलो स्यूडोएफेड्रिन, बाजार में जिसकी कीमत 2,000 करोड़ रुपए से भी अधिक है, की तस्करी करने का आरोप है।

जांच के दायरे में थे हाई प्रोफाइल लोग और राजनीतिक फंडिंग

ईडी ने सादिक व अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के लिए एनसीबी मामले और अन्य एफआईआर का संज्ञान लिया था। एनसीबी ने बताया कि सादिक के तमिल और हिंदी फिल्म फाइनेंसरों के साथ लिंक, कुछ हाई प्रोफाइल लोग और राजनीतिक फंडिंग उनके जांच के दायरे में थे। ड्रग्स तस्करी में सादिक का नाम आने पर फरवरी में ही उन्हें डीएमके से निष्कासित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook