Drugs recovered in huge quantity in joint operation of STF-NCB: एसटीएफ-एनसीबी के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में नशा बरामद

0
262

लुधियाना/अमृतसर। नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी दर्ज करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त अभियान के तहत नशा तस्करी के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच अभी चल रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 188 किलो हेरोइन बरामद की है। मामले में अब तक 6 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। एडीजीपी हरप्रीत सिंह संधू ने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान 188 किलो हेरोइन, 205 किलो लिक्विड केमिकल, 36 किलो संदिग्ध पाउडर, 25 किलो कैफ़ीन पाउडर बरामद किया गया। काबू किए गए आरोपियों में से एक अफगानिस्तान का नागरिक है। जिसका काम हीरोइन को क्वालीफाई का उसे अन्य नशे पदार्थों में मिलाकर क्वांटिटी बढ़ाकर बेचना था। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में पकड़ी गई यह हेरोइन की तीसरी बड़ी खेप है। हालांकि इस बात की जांच जारी है कि यह हीरोइन कहां से आई और किस रास्ते और कौन से तरीके से लाई गई तथा इसे आगे कहां पहुंचाया जाना था। वहीं पर, इस बात की भी गहराई से जांच की जा रही है कि हेरोइन की इतनी बड़ी बरामदगी के पीछे कहीं सीमा पार से ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी तो नहीं। बहरहाल पूछताछ में आरोपियों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

-राजेश भाम्बी