प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 व अवैध शराब सहित 133 आरोपी किए गिरफ्तार

0
340
Drug Trafficking And Illegal Business Of Liquor
Drug Trafficking And Illegal Business Of Liquor

इशिका ठाकुर, Karnal News : पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया के मार्गदर्शन में कार्यरत जिला पुलिस करनाल की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा मई माह में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व शराब को अवैध कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक सख्त कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली का नई पारी शुरू करने का ऐलान 

शराब के अवैध कारोबार में करनाल पुलिस की बडी कार्यवाही

इस कार्यवाही में जिला पुलिस थाना विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों से प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इन आरोपियों के खिलाफ जिला करनाल के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 33 मामले दर्ज किए गए। गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। जिसमें 266 ग्राम अफीम, 990 ग्राम सुल्फा, 90 ग्राम स्मैक, 24.820 किलोग्राम चूरा पोस्त, 14.649 किलोग्राम गांजा, 16.418 किलोग्राम नशीली दवाईयां व चूर्ण और 50 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है।

133 आरोपी किए गिरफ्तार

वंही करनाल पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार व शराब का अवैध कारोबार करने में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ भी एक सख्त कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत मई माह में 133 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत 127 मामले दर्ज किए गए। इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। जिसमें 993 बोतल अवैध शराब, 330 बोतल कच्ची शराब, 17 बोतल अंग्रेजी शराब, 434 बोतल बीयर, 440 लीटर लाहन बरामद किया गया है। किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा। यह कार्यवाही लगातार जारी है।

सूचना करनाल पुलिस के नंबर 85708-85704 पर दे सकते हैं

करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सूचना करनाल पुलिस के नम्बर 85708-85704 पर दे सकते हैं। इसके अलावा प्रतिबंधित मादक पदार्थों व शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचना नजदीकि पुलिस थाना, पुलिस चौकी, डायल 112 व करनाल पुलिस के कण्ट्रोल रूम में दे सकते हैं। आमजन से प्राप्त सूचनाओं का सत्यापन कर संलिप्त आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति की भी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें : आढ़तियों ने सरकार को कहा की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा

ये भी पढ़ें :  बुनियाद निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने बिट्स पिलानी साइंस म्यूजियम का शैक्षणिक भ्रमण किया

ये भी पढ़ें : पुलिस को न दें झूठी शिकायत, झूठी शिकायत देने पर भी हो सकती है सजा

Connect With Us: Twitter Facebook