Drug Trafficking : करनाल पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
287
डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया
डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया

Aaj Samaj, (आज समाज),Drug Trafficking ,करनाल, 9मई,इशिका ठाकुर : करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम के समय उप निरीक्षक दलबीर सिंह के नेतृत्व व उप निरीक्षक सिंह राज की अध्यक्षता में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम अपराध रोकथाम हेतु पुराना बस अड्डा के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि विशाल पुत्र सुरेश कुमार वासी अलावला जिला करनाल डोडा पोस्त बेचने का काम करता है और डोडा पोस्त उत्तर प्रदेश से लाता है।

जो आज बस अड्डा करनाल पर रोडवेज कर्मचारी युनियन हरियाणा के कार्यालय के पास कट्टे व बैग में डोडा पोस्त लिए खडा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके से आरोपी विशाल उपरोक्त को काबू किया गया। आरोपी के कब्जे से एक कट्टे व एक बैग में से कुल 11 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलसासा किया गया कि वह पानीपत रिफाईनरी में नौकरी करता था। वह विदेश जाने का इच्छुक था, लेकिन एक ऐजेन्ट से उसके साथ धोखाधडी कर ली और उसके काफी रूप्ये हड़प लिए। जिसके कारण आरोपी पर कर्जा ज्यादा हो गया। इसलिए आरोपी कम समय में ज्यादा रूप्ये कमाने के लालच में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लग गया। आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त डोडा पोस्त को करीब तीस हजार रूप्ये में उत्तर प्रदेश के शामली रोड पर स्थित एक ढाबे से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। आरोपी को मंगलवार को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Karnal Police : करनाल पुलिस द्वारा जिले भर में मनाया गया उपस्थिति दिवस

यह भी पढ़ें :Mayor Madan Chauhan: आरक्षण मिलने से शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में पिछड़े वर्ग ए के चुने जाएंगे आठ चेयरमैन व 300 पार्षद : मदन चौहान

Connect With  Us: Twitter Facebook

https://indiana2016.org/