अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थों की करता था तस्करी, गिरफ्तार Drug Trafficker Arrested

0
411
Drug Trafficker Arrested
Drug Trafficker Arrested

अखिलेश बंसल, बरनाला:
Drug Trafficker Arrested: नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में तीन लोग सीआईए स्टाफ के हत्थे चढ़े हैं। जिनके पास से कुल 210 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया है। गौरतलब है कि काबू आए लोगों में एक अर्ध वृद्ध आरोपित अपाहिज होने का फायदा उठा रहा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : आम जनता की करनाल में ही होगी जन सुनवाई, पानीपत के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर MP Sanjay Bhatia

यह बताया मामला (Drug Trafficker Arrested)

Drug Trafficker Arrested
Drug Trafficker Arrested

प्रेसवार्ता में जानकारी देते जिला पुलिस मुखी अनिल कुमार पीपीएस ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा हर समाजविरोधी अन्सर पर नजर रखी गई है। जिसमें ऐसे लोगों का खुलासा होने लगा है जिनके बारे में कोई व्यक्ति सपने में भी नहीं सोच सकता। उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले सुखविंदर सिंह नामक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो एक्टिवा स्कूटी पर सवार था, जिसकी पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ पम्मा निवासी धनौला के तौर पर हुई है। मौके पर उसके पास से थोड़ी सी भुक्की बरामद की गई, लेकिन जब उससे पूछताछ की गई तो पता लगा कि वह काफी देर से अपाहिज होने का फायदा उठा नशीले पदार्थ बाहर से लाकर यहां बेचता आ रहा है। पुलिस ने उसके घर छापामारी कर कुल सौ किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद कर लिया।

110 किलोग्राम भुक्की बरामद की (Drug Trafficker Arrested)

Drug Trafficker Arrested
Drug Trafficker Arrested

जिला पुलिस मुखी अनिल कुमार ने बताया कि बरनाला पुलिस ने नशीले पदाथों की ही तस्करी करने वाले जिला पटियाला निवासी दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया है। जिनकी पहचान परमजीत सिंह पुत्र प्रकाश सिंह और गुरप्रीत सिंह पुत्र ज्ञानी राम सिंह के तौर पर हुई है। उनके पास से 110 किलोग्राम भुक्की बरामद की है, जो कि कार में सवार होकर आगे बेचने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों तस्करों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत ही मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि काबू आए तीनों तस्करों के खिलाफ अदालत से रिमांड लिया जाएगा। यदि तफ्तीश में आगे इनके संपर्क पाए गए तो उन्हें भी हिरासत में ले लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 14 मई को आएंगे लुधियाना: अश्वनी शर्मा BJP National President J.P. Nadda

यह भी पढ़ें : अग्रवाल वैश्य समाज कैथल की नई जिला कार्यकारिणी गठित Agrawal Vaish Samaj Kaithal

Connect With Us : Twitter Facebook