Aaj Samaj (आज समाज),Drug Supplier Arrested,पानीपत :सीआईए वन पुलिस टीम ने 724 ग्राम अफीम सहित पकड़े गए आरोपी नशा तस्कर की निशानदेही पर यूपी निवासी नशा सप्लायर को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजू निवासी अंजली बरेली यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम बीते शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर गांव महमूदपुर निवासी नशा तस्कर आरोपी बलजिंद्र को गांव में घर से काबू किया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी के घर की तलाशी लेने पर कमरे में बनी अलमारी से 724 ग्राम अफीम बरामद हुई थी।

पूछताछ में आरोपी बलजिंद्र ने पुलिस को बताया था कि वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए वह करीब 10 दिन पहले राजू निवासी अंजली बरेली यूपी से 1 किलो अफीम 1.20 लाख रूपए में खरीद कर लाया था। कुछ अफीम उसने खुद नशा करने में प्रयोग कर ली व थोड़ी बहोत बेच दी। बची 724 ग्राम अफीम उसने बेचने के लिए घर में अलमारी में छुपाकर रखी थी। आरोपी बलजिंद्र के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी बलजिंद्र को शनिवार को न्यायालय में पेश कर वहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बलजिंद्र की निशानदेही पर मंगलवार देर शाम आरोपी नशा सप्लायर राजू निवासी अंजली बरेली यूपी को सेक्टर 18 मोड़ के नजदीक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने झारखंड से आने वाले अज्ञात ट्रक ड्राइवर से एक किलो ग्राम अफीम कम कीमत पर खरीकर बलजिंद्र को 1.20 लाख रूपए में बेच दी थी। अफीम बेचकर हासिल की नकदी उसने खर्च कर दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook