Aaj Samaj (आज समाज),Drug Supplier Arrested,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने 35 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में आरोपी नशा सप्लायर को गांव गढ़ी बेसिक के नजदीक यमुना बंधा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शहजाद निवासी गढ़ी बेसिक के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 19 नवम्बर को सनौली अड्डा पर नाकाबंदी कर झज्जर जिला के सौंधी गांव निवासी नशा तस्कर आरोपी रणजीत उर्फ जोनी को 35 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने उक्त स्मैक गांव गढ़ी बेसिक निवासी शहजाद पुत्र अयुब से 20 हजार रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी रणजीत उर्फ जोनी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी शहजाद की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी शहजाद को गांव गढ़ी बेसिक के नजदीक यमुना बंधा के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्मैक बेचने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी शहजाद ने स्मैक बेचकर हासिल की 20 हजार रूपए की नकदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 5 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी सहजाद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।
Connect With Us: Twitter Facebook