Aaj Samaj (आज समाज),Drug Supplier Arrested,पानीपत : पानीपत, सीआईए टू की टीम ने 7 किलो 500 ग्राम गांजा तस्करी मामले में आरोपी नशा सप्लायर हरनेक निवासी राक्सेहडा को शुक्रवार देर शाम गांव राक्सेहडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने महिला नशा तस्कर को 35 हजार रुपए में उक्त गांजा बेचने बारे स्वीकारा। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 25 जून को टोल प्लाजा के पास अंग्रेज कोर पत्नी शमशेर निवासी राईस मील बस्ती घरौंडा को 7 किलो 500 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था।

शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत

पूछताछ में आरोपी महिला नशा तस्कर ने बताया था कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में 8 किलो गांजा कम कीमत पर हरनेक निवासी राक्सेहडा से खरीदकर लाई थी। जिसमें से 500 ग्राम गांजा उसने बेच दिया था। बचे 7 किलो 500 ग्राम गांजा को बेचने के लिए वह ग्राहक की फिराक में घरौंडा से पानीपत आ रही थी। पुलिस टीम ने नशा तस्कर आरोपी महिला के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला नशा तस्कर से पूछताछ के बाद उसको न्यायालय में पेश कर जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी हरनेक पुत्र तोता सिंह निवासी राक्सेहडा की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू की टीम नशा सप्लायर आरोपी हरनेक की धरपकड़ के लिए उसके विभिन्न संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। शुक्रवार देर शाम आरोपी के गांव राक्सेहडा में घूमने बारे गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गांव से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने महिला नशा तस्कर को 35 हजार रुपए में उक्त गांजा बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने गांजा बेचकर हासिल किए पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी को  न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।