Aaj Samaj (आज समाज),Drug Supplier Accused Arrested, पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने 9 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में आरोपी नशा सप्लायर आजाद निवासी डाहर को गांव के अड्डे से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हेरोइन यूपी के बदायूं से कम कीमत पर लाकर अपने भाई राजबलिंद्र को बेचने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 9 अक्तूबर को गोहाना रोड पर डाहर गोल चक्कर के पास आरोपी राजबलिंद्र पुत्र बलवंत निवासी डाहर को 9 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था।
शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की चाहत
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में उक्त हेरोइन अपने भाई आजाद से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। पुलिस ने नशा तस्कर आरोपी राजबलिंद्र के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी आजाद की पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नशा सप्लायर आरोपी आजाद की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। मंगलवार को गांव डाहर अड्डे पर आरोपी के घूमने बारे गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को अड्डे से गिरफ्तार किया।