23 किलो हेरोइन बरामद, आरोपी फरार, अमेरिका से चल रहा था नशा तस्करी का रैकेट

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर देहाती पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 23 किलो हेरोइन बरामद की है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस के आने की सूचना मिलते ही मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी साहिलप्रीत सिंह विदेश में बैठे नशा तस्करों के इशारे पर काम कर रहा है। उसे पाकिस्तान से नशे की खेप मिल रही थी और उसका काम उस खेप को आगे अलग-अलग जगह पर नशा तस्करों व नशे की आदी लोगों तक पहुंचाना था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

जंडियाला गुरु के गांव दोवीदास का मामला

जिला पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ यह कामयाबी कस्बा जंडियाला गुरु के गांव देवीदास पुरा गांव में मिली है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर 23 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर रेड कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

अमेरिका में बैठा जसमीत सिंह उर्फ लकी चला रहा था रैकेट

जानकारी के अनुसार आरोपी साहिलप्रीत सिंह अमेरिका में बैठे ड्रग तस्कर जसमीत सिंह उर्फ लकी के लिए काम करता है। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से तस्करों की ओर से बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप भेजी गई है, जिसे आरोपी साहिलप्रीत सिंह ने रिसीव कर ठिकाने लगाया था। इसी सूचना के तहत पुलिस की टीम ने देवीदास पुरा में रेड की थी। हालांकि आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला, लेकिन उसके ठिकाने से हेरोइन की खेप बरामद की गई, जिसका कुल वजन 23 किलो है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने यूपी से पकड़ा बब्बर खालसा का आतंकी