Sangrur News : नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : डीएसपी

0
57
नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : डीएसपी
नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : डीएसपी
Sangrur News (आज समाज) संगरूर : लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बरकरार रखने को सुनाम पुलिस हर प्रयास करेगी यह विचार सुनाम केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान नरेश जिंदल की अगुवाई में नव नियुक्त डीएसपी हरिंदर सिंह से मिलने पहुंची एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव टीम से बात करते डीएसपी खैरा ने प्रगट किए।
डी एस पी हरिंदर सिंह खैरा ने केमिस्ट एसोसिएशन की एक्जीक्यूटिव कमेटी सुनाम को भरोसा दिलाया की पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी जिमेवारी से करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा ।
सुनाम केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान डा नरेश जिंदल ने नव नियुक्त डी एस पी हरिंदर सिंह खैरा को भरोसा दिलाया की सुनाम का केमिस्ट भाईचारा उनका पूरा साथ देगा।
इस मीटिंग में योगेश चोपड़ा,अजायब सिंह सैनी,तरलोक गोयल,सतपाल बंसल,गुरमीत सिंह,दीपक मित्तल,शिव जैन,आर.एन कंसल,गुरचरण सिंह ढींढसा (अध्यक्ष छज्जली केमिस्ट एसोसिएशन) मास्टर रणजीत सिंह हाजिर थे।