Punjab Crime News : नशा तस्कर की 7.80 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज : डीजीपी

0
163
Punjab Crime News : नशा तस्कर की 7.80 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज : डीजीपी
Punjab Crime News : नशा तस्कर की 7.80 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज : डीजीपी

जांच के दौरान आरोप के अंतरराष्टÑीय नशा तस्करों से संबंध आए थे सामने

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे पंजाब पुलिस के अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने पंजाब में नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में बढ़ा कदम उठाते हुए नशा तस्कर गुरदीप सिंह उर्फ राणो सरपंच, निवासी गांव राणो, लुधियाना की 7.80 करोड़ की संपत्ति को सील कर लिया है। यह जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत की है।

इस तरह पकड़ में आया नशा तस्कर

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि गुरदीप सिंह उर्फ राणो सरपंच के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से संबंध थे, जिनकी पहचान हरमिंदर सिंह उर्फ रोमी रंधावा, राजन शर्मा, तनवीर बेदी और बलजीत सिंह उर्फ बबू खेड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह की गैर-कानूनी तरीके से अर्जित की गई 7.80 करोड़ रुपये की संपत्ति को सक्षम प्राधिकरण द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सात मामले दर्ज हैं। वह पाकिस्तानी तस्करों के साथ सीमा पार नशा तस्करी के नेटवर्क में शामिल था।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट

आरोपियों से बरामद हुआ था नशा व हथियार

सूचना के अनुसार, एसटीएफ लुधियाना रेंज ने अक्टूबर 2020 में आरोपी गुरदीप सिंह और अन्य सह-आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें 31 किलो 418 ग्राम हेरोइन, 6 किलो एंफेटामाइन, 2 किलो केमिकल पाउडर और पांच लग्जरी वाहन बरामद किए गए थे। इसके अतिरिक्त नवंबर 2020 में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 5.7 किलो हेरोइन, 400 ग्राम अफीम, तीन पिस्तौल, एक रिवाल्वर, दो राइफलें, 12 लग्जरी वाहन और 50.24 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई थी।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग