अमृतसर में पकड़े गए आरोपियों में एक बड़ा नशा तस्कर भी शामिल
Punjab Crime News (आज समाज)अमृतसर/बठिंडा। प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अमृतसर और बठिंडा में दोहरी सफलता हासिल की है। दोनों जगहों पर पुलिस ने करोड़ों रुपए के नशे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करों के मुख्य सरगना गुरबख्श उर्फ लाला निवासी छेहरटा समेत तीन नशा तस्करों को 1 किलो आईस (मेथमफेटामाइन), 2.45 किलोग्राम हेरोइन और 520 ग्राम सूडोफेड्राइन (प्रीकर्सर केमिकल) सहित काबू किया है।
यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ड्रग तस्कर गुरबख्श उर्फ लाला सक्रिय रूप से प्रीकर्सर केमिकल की सप्लाई कर रहा था। ज्ञात हो कि इस रसायन (सूडोफेड्राइन) का उपयोग क्रूड हेरोइन में मिलावट करने के लिए किया जाता है और ताकि इसके प्रभाव को और बढ़ाया जा सके और इसका उपयोग क्रिस्टल मेथामफेटामाइन (आईसीई) तैयार करने के लिए भी किया जाता है।
उन्होंने बताया कि आरोपी लाला प्रति खेप 50,000 रुपए वसूलता था। बड़ी मछली गुरबख्श उर्फ लाला के अलावा पकड़े गए दो अन्य नशा तस्करों की पहचान दलजीत कौर और अर्शदीप दोनों निवासी छेहरटा निवासी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गुरबख्श उर्फ लाला और अर्शदीप की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वे जमानत पर बाहर हैं।
बठिंडा पुलिस ने पूर्व सरपंच के सगे भाई समेत तीन लोगों को एक किलो चिट्टे, इनोवा, होंडा सिटी कार और ढाई लाख से अधिक की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों की पहचान तरसेम सिंह निवासी एसएएस नगर बठिंडा, करणप्रीत सिंह, गणेश सिंह निवासी गांव काठगढ़ जिला फाजिलका के तौर पर हुई है। सूत्रों के अनुसार मामले के तार जेल में बंद एक आरोपी से जुड़ सकते हैं। ये खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत पहुंची थी।
उल्लेखनीय है कि नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की निरंतर लड़ाई, जिसके परिणामस्वरूप नशे की सप्लाई चेन बाधित होने के कारण तस्कर अब आईस जैसी सिंथेटिक दवा तैयार करने के लिए सूडोफेड्राइन-प्रीकर्सर केमिकल का सहारा ले रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान ने अफीम के उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगा दी है, जिसके परिणामस्वरूप हेरोइन की आपूर्ति में कमी आई है।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…