कांगथली से 345 ग्राम अफीम सहित नशा तस्कर काबू

0
392
sumglar kaithal
sumglar kaithal
कैथल। एक तरफ पुलिस विभाग द्वारा नशे के दुष्परिणामों बारे नागरिकों को जागरुक किया जा रहा है, वहीं पर एसपी लोकंद्र सिंह के आदेशानुसार पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर निरंतर  रुप से शिकंजा कसा जा रहा है। सीआईए-1 पुलिस द्वारा रात्रीकालीन गश्त व नाकाबंदी के दौरान कांगथली एक नशा तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 345 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक जयभगवान, एएसआई धर्म सिह, एचसी मनोज कुमार, एचसी देवेंद्र सिंह तथा सिपाही सौरभ सिंह की टीम अपराधियों की धरपकड के लिए रात्रीकालीन गश्त दौरान भूना रोङ कांगथली पर मौजूद थी।
पूछताछ में हुआ खुलासा
सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि बिट्टू राम पुत्र चावला राम निवासी पाबसर अफीम बेचने का धंधा करता है जो कुछ समय बाद अपने गांव पाबसर से कांगथली अड्डे पर किसी व्यक्ति को अफीम बेचने के लिये आने वाला है। पुलिस द्वारा सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देकर पाबसर मोङ कांगथली की गई नाकाबंदी दौरान पाबसर साईड से पैदल आए संदिगध बिट्टू राम को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे एक्जीक्युटिव मजिस्ट्रेट/नायब तहसीलदार गुहला विरेन्द्र सिंह के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पोलोथीन से 345 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना सीवन में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे सीवन पुलिस के सबइंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ
उपरांत आरोपी अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।