Drug Smuggler Mother And Son Arrested : लाखो रूपए कीमत की 1 किलो 20 ग्राम अफीम सहित झारखंड निवासी नशा तस्कर मां- बेटा गिरफ्तार

0
228
Drug Smuggler Mother And Son Arrested
  • अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर तस्करी करने के लिए ट्रेन से पानीपत आए थे

 

Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smuggler Mother And Son Arrested, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत में मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों मां बेटा है और दोनों से 1 किलो 20 ग्राम अफीम बरामद हुई है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर संजय चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की झारखंड निवासी एक महिला व युवक रेवले स्टेशन से पैदल पैदल जीटी रोड की तरफ आएगे। जिनके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ होने की संभावना है।

 

नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी

टीम ने महिला मुख्य सिपाही रेनू व एसपीओ मधु को साथ लेकर रेलवे रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से एक महिला व युवक हाथ में बादमी रंग का बैग पकड़े पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान मोनिका पत्नी सुखराम व गोमेश्री पुत्र सुखराम निवासी डुडुर डीह सिरूम खूंटी झारखंड के रूप में बताई। साथ ही बताया वह मां बेटा है। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तहसीलदार पानीपत वीरेंद्र कुमार व चार/पांच राहगिरों की मौजूदगी में दोनों के बैग की तलाशी ली तो कपड़ो के बीच में सफेद रंग की पोलोथिन से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 20 ग्राम पाया गया। बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख रूपए कीमत है।

 

मोनिका को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला नशा तस्कर ने बताया कि वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए बेटे के साथ अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाई थी। अफीम को पानीपत व आस पास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए दोनों झारखंड से ट्रेन में सवार होकर पानीपत आए थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से गोमेश्री को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व मोनिका को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करने के साथ ही गिरोह में शामिल नशा तस्करों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

 

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Women And Child Development Department ने करवाया खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook