Punjab Crime News : एनकाउंटर में नशा तस्कर घायल, हथियार बरामद

0
118
Punjab Crime News : एनकाउंटर में नशा तस्कर घायल, हथियार बरामद
Punjab Crime News : एनकाउंटर में नशा तस्कर घायल, हथियार बरामद

आरोपी छह केस में था वांछित, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

Punjab Crime News (आज समाज), खडूर साहिब : पंजाब में अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के चलते पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालांकि जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी नशा तस्कर घायल हो गया। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान लवदीप सिंह उर्फ लव के रूप में हुई है। आरोपी कई मामलों में पुलिस का वांछित था।

नशा तस्कर की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी देते हुए एसपी अजयराज सिंह ने बताया कि थाना सिटी पुलिस को सूचना मिली कि नशा तस्कर लवदीप सिंह उर्फ लव इलाके में घूम रहा है। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में नशा तस्कर की टांग पर एक गोली लगी। घायल नशा तस्कर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवा दिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक आई 20 कार, एक पिस्टल और चार कारतूस मिले हैं। एसपी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ छह केस दर्ज हैं।

पुलिस थानों और चौकियों पर हमलों के बाद तेज की कार्रवाई

ज्ञात रहे कि पिछले एक माह के दौरान पंजाब में पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाकर हमले किए गए। इसके बाद प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन आतंकवादियों का एनकाउंटर किया था। इनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे। ये तीनों आतंकवादी बब्बर खालसा संगठन से संबंधित थे। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को ही खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवित्र बटाला के एक खास सहयोगी को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मां-बेटे की हत्या से सनसनी

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल की हालत चिंताजनक