Moga Crime News : राजस्थान के नशा तस्कर मोगा में काबू

0
63
राजस्थान के नशा तस्कर मोगा में काबू
राजस्थान के नशा तस्कर मोगा में काबू

अफीम की सप्लाई देने पहुंचे थे, पुलिस जांच में जुटी

Moga Crime News (आज समाज), मोगा : प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करों व अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया हुआ है ताकि नशा व नशा तस्करी को खत्म किया जा सके। इसके चलते पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। लगभग हर रोज ही पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर आ रहे हैं और पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है।

पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में उस समय सफलता मिली जब पंजाब के मोगा धर्मकोट पुलिस ने ऐसे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान से नशे की खेप लेकर पंजाब पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गश्त के दौरान मोगा धर्मकोट रोड से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी युवकों से 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई है। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों तस्करों के मोबाइल से उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है ताकि मामले की तह तक जाकर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।