Drug Smuggler Caught With 150 Grams Of Hashish : 150 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर काबू, निशानदेही पर सप्लायर को यूपी से गिरफ्तार किया

0
124
Drug Smuggler Caught With 150 Grams Of Hashish
Drug Smuggler Caught With 150 Grams Of Hashish
Aaj Samaj (आज समाज), Drug Smuggler Caught With 150 Grams Of Hashish,पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 150 ग्राम चरस सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी की निशानदेही पर नशा स्पलायर को भी काबू करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरदीप निवासी सालवन करनाल व भोजवीर निवासी पीपलशाह मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को रविवार शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली अड्डे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात सामने से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा।

आरोपी के पहने हुए कुर्ते की जेब से चरस बरामद हुई

पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमरदीप निवासी सालवन करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मतलौडा अनिल कुमार की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी के पहने हुए कुर्ते की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 150 ग्राम पाया गया। आरोपी अमरदीप के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चरस पीने व बेचने के लिए भोजवीर निवासी पीपलशाह मुजफ्फरनगर यूपी से 15 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी अमरदीप की निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी भोजवीर को यूपी के कैराना से गिरफ्तार किया।

अज्ञात युवकों से कम कीमत पर खरीदकर लाया था

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी भोजवीर ने बताया वह हरिद्वार में भांग के पौधों पर से हाथ से चरस उतारने वाले राह चलते अज्ञात युवकों से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने 150 ग्राम चरस आरोपी अमरदीप को 15 हजार रुपए में बेचकर कुछ पैसे खर्च कर दिए। आरोपी भोजवीर के कब्जे से बचे 12 हजार रुपए बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।