Amritsar Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
66
Amritsar Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Amritsar Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

बॉर्डर पार से चलाया जा रहा था नशे का नेटवर्क

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : नशा व नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसरकमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नशा तस्कर को करीब 55 करोड़ रुपए की हेरोइन और हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उक्त नशा तस्कर को 8.08 किलो हेरोइन और एक .30 बोर पिस्तौल समेत पांच कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया जो उसे सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से मिले थे।

यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान अमृतसर के गांव हरसा छीना निवासी धर्मिंदर सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से हेरोइन और हथियार बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसकी हुंडई क्रेटा कार भी जब्त कर ली है, जिसका उपयोग वह नशे की खेप पहुंचाने के लिए करता था।

पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में था आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान स्थित नशा तस्करों के संपर्क में था, जो अजनाला क्षेत्र के जरिए ड्रोन का उपयोग करके सीमा पार से नशे की खेप गिराते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े अन्य संबंधों का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है।

इस संबंध में और जानकारी साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रविंदरपाल सिंह संधू, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह, एसीपी नॉर्थ कमलजीत सिंह की निगरानी और इंस्पेक्टर रणजीत सिंह धालीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने आरोपी धर्मिंदर उर्फ सोनू को मेंटल अस्पताल अमृतसर के पास से गिरफ्तार किया, जब वह खेप की डिलीवरी के लिए किसी का इंतजार कर रहा था।

पुलिस खंगाल रही नशा तस्करों का नेटवर्क

सीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने नशा तस्करी में शामिल उसके एक और साथी की पहचान कर उसे नामजद कर लिया है, जबकि उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है, जिसे यह खेप दी जानी थी। उन्होंने कहा कि सप्लायरों, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के साथ-साथ गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अब तक खरीदे गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हम अपने हर पल का उपयोग दिल्ली की जनता के लिए करेंगे : रेखा गुप्ता