Amritsar Crime News : हेरोइन की खेप सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
99
Amritsar Crime News : हेरोइन की खेप सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
Amritsar Crime News : हेरोइन की खेप सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

पाकिस्तान में मौजूद नशा तस्करों के सीधे संपर्क में था पकड़ा गया आरोप

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर। जिला देहाती पुलिस ने नशा तस्कर को हेरोइन की खेप सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बरामद हेरोइन का वजन ढाई किलो है जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका मुल्य लगभग 12 करोड़ रुपए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है कि उसका प्रदेश में किस-किस नशा तस्कर से संबंध हैं और उसके तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके सीधे संबंध पाकिस्तान में बैठे बड़े नशा तस्कर से हैं और वह उसी से नशे की खेप मंगवाता है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह के रूप में हुई है और गांव हर्दोरत्तन का रहने वाला है। आरोपी के पाकिस्तान में बैठे तस्कर लाला के साथ संबंध थे। आरोपी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि डिफेंस नहर के नजदीक जमीन ठेके पर लेकर खेतीबाड़ी करता है और इसी दौरान यह पाकिस्तानी तस्कर लाला के संपंर्क में आ गया। इसके बाद आरोपी ने खेती की आड़ में हेरोइन की तस्करी करनी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : Explosion in Amritsar-Howrah Mail : अमृतसर-हावड़ा मेल में धमाका, चार घायल

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में रोडवेज का सफर होगा सुहावना

इस तरह पुलिस को मिली जानकारी

एसएसपी देहाती चरनजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी ने बॉर्डर के नजदीक डिफेंस नहर के पास जमीन ठेके पर ली हुई है और वह खेतीबाड़ी की आड़ में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाकर आगे सप्लाई करने का धंधा करता है। इसी के तहत पुलिस टीम ने आरोपी पर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी दौरान पता चला कि आरोपी ने अपने खेतों में बंबी बना रखी है और वहां पर हेरोइन की खेप छिपाई हुई है। इसके पश्चात पुलिस टीम ने आरोपी के ट्यूबवेल पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही आरोपी से ढाई किलो हेरोइन बरामद की गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : नव निर्वाचित सरपंच ने की युवक की हत्या

27 अक्टूबर को पकड़ी थी 105 किलो से ज्यादा हेरोइन

अमृतसर पुलिस ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 153 किलो नशीले पदार्थों सहित नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। अमृतसर पुलिस द्वारा की गई यह ड्रग बरामदगी प्रदेश में सबसे बड़ी मात्रा में बताई थी। पुलिस ने सीमा पार से चलाए जा रहे तस्करी गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था।इस अभियान में पुलिस ने 105 किलोग्राम हेरोइन, 31.93 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलोग्राम डीएमआर (डाईमेथिल डाइमिथोक्सीबेंजाइल) और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह नव भुल्लर के दो सहयोगियों नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : गोली मारकर युवक की हत्या, एक गंभीर

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : बठिंडा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, मौत